राहुल गांधी, ममता, केजरीवाल और स्टालिन विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल, 23 जून तय हुई तारीख
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को पटना में होगी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके तमिलनाडु समकक्ष एमके स्टालिन और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं।
जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर भाजपा विरोधी पार्टियों द्वारा रणनीति तैयार करने के लिए प्रस्तावित इस बैठक में सभी संबंधित दलों के प्रमुखों के शामिल होने पर जोर देते हुए गत सोमवार को कहा था कि 12 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है, आगे इसकी तिथि तय होगी। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma