सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी का करेंगे ऐलान? राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा- पता नहीं

बुधवार, 7 जून 2023 (00:24 IST)
जयपुर। Rajasthan Congress : राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की संभावना से इंकार किया है। रंधावा ने मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचने के बाद कहा कि पार्टी उनके कद के हिसाब से जिम्मेदारी देगी।
 
रंधावा से पत्रकारों ने जब पायलट द्वारा नई पार्टी के गठन की अटकलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आपसे यह सुन रहा हूं, मुझे लगता है कि ऐसी कोई बात नहीं है। उनके दिमाग में यह पहले नहीं था और अब भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मीडिया है जो इस मुद्दे को उठा रही है।
 
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट से बात की थी जिसमें दोनों नेताओं ने एकजुट होकर काम करने पर सहमति जताई थी।
 
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने दोनों की बात ध्यान से सुनी थी और दोनों को बताया गया कि वे कांग्रेस की संपत्ति (एसेट) हैं। दोनों ने कहा कि वे साथ मिलकर काम करेंगे।
 
रंधावा ने कहा कि 90 प्रतिशत मामला सुलझा लिया गया है और 10 प्रतिशत भी कुछ खास नहीं बचा है।
 
पार्टी के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा कि वह इसे मीडिया के साथ साझा नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि गहलोत और पायलट दोनों ही फार्मूले के बारे में जानते हैं।
 
पायलट को जिम्मेदारी देने की पार्टी की योजना पर रंधावा ने कहा कि नेताओं को उनके कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से सभी के लिए जिम्मेदारी तय करेंगे और जिस नेता का जो कद है, उन्हें उनके कद के मुताबिक जिम्मेदारी दी जाएगी।

11 जून को कर सकते हैं ऐलान : खबरें आ रही हैं कि सचिन पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक राजस्थान में दो पार्टियां रजिस्टर्ड हुई हैं। 
 
इनमें से एक पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस और दूसरी पार्टी का नाम राज जन संघर्ष पार्टी है। इन दोनों में से किसी एक नाम का ऐलान सचिन पायलट कर सकते हैं। 
 
पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार व राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ जनसंघर्ष पद यात्रा भी निकाली थी। वे भ्रष्टाचार के आरोपों पर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेर रहे हैं। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी