नई दिल्ली। वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों ने रविवार को धमकी दी कि अगर केंद्र तीन हफ्तों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करने का फैसला किया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मेजर जनरल (अवकाशप्राप्त) सतवीर सिंह ने कहा, हम सरकार को 15 दिनों का समय दे रहे हैं, मध्यस्थता के लिए सरकार से अनुरोध कर रहे हैं और उसके बाद हम उन्हें सात दिनों का नोटिस देंगे।