उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाह लोगों का धर्म पूछा और अंधाधुंध गोली लगाकर उनकी हत्या कर दी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खुफिया नाकामी भी है। नरेन्द्र मोदी सरकार को यह देखना चाहिए कि उनकी (आतंकवाद को रोकने की) नीति किस हद तक सफल हो रही है या नहीं।
आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 विदेशी थे जो संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से थे तथा 2 स्थानीय नागरिक थे।