पाकिस्तान में लोगों को लग रहा है कि भारत ने जिस तरह 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ हमले के बाद बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, उसी तरह पहलगाम हमले के बाद भी कर सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर अलर्ट नजर आ रही है। उसके टोही विमान भी सीमा पर गश्त कर रहे हैं।
क्या हुआ था बालाकोट में : 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था। इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।