Pakistan in fear of war after Pahalgam Terrorist attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान बुरी तरह दहशत में है। इस हमले के बाद जिस तरह घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है, उससे इस बात आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं भारत और पाकिस्तान जंग के मैदान में आमने-सामने नहीं हो जाएं। इस बीच, पाकिस्तान भारत को भभकियां तो दे रहा है, लेकिन भीतर ही भीतर बुरी तरह डरा हुआ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों को भारत के खिलाफ ऊटपटांग बयान नहीं देने का मशविरा दिया है।
पटेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधि ने दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग करने और इसे कमजोर करने का विकल्प चुना है। पटेल ने जोर देकर कहा- इस खुले कबूलनामे से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, बल्कि इसने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और क्षेत्र को अस्थिर करने वाले एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर किया है। दुनिया अब और आंखें नहीं मूंद सकती। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)