पहलगाम पर हिन्दुस्तान में ही जंग, भाजपा ने कहा- पाकिस्तान के साथ खड़ी है कांग्रेस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (14:08 IST)
BJP targets Congress on Pahalgam Terrorist attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब भारत की राजनीतिक पार्टियां ही एकजुट नजर नहीं आ रही हैं। कांग्रेस की एक पोस्ट से भाजपा बुरी तरह तिलमिला गई है, जिसमें एक्स पर मोदी की की ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें उनके सिर्फ वस्त्र दिखाई दे रहे हैं। सिर के स्थान पर लिखा है-'गायब'। इसके साथ कमेंट भी लिखा है- ‍'जिम्मेदारी' के समय गायब। इस बीच, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिर तन से जुदा कांग्रेस की विचारधारा है। 
 
कांग्रेस पाकिस्तान के साथ : भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने पाकिस्तान को सिग्नल देने की कोशिश की है। कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, वह पाकिस्तान के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के सिग्नल देने पर ही यह सब हो रहा है। लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो कुछ भी गलत नहीं है। भाटिया ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चट्‍टान की तरह खड़े हैं। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1 हजार से अधिक भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे, 800 से अधिक पाकिस्तानी स्वदेश लौटे
 
भाजपा की आईटी सेल का हमला : भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा- कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ वाली छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ परोक्ष तरीके से उकसावे वाला काम है। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री की किसी पुरानी तस्वीर को उनके नाम के बिना दिखाया गया है, जिसमें केवल परिधान दिखाई दे रहे हैं और शरीर दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर जारी इस पोस्ट में ऊपर ‘गायब’ लिखा है। ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटक स्थल बंद
 
मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह का हथकंडा पहली बार नहीं अपनाया है। राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री के प्रति हिंसा को उकसाया भी है और उसे सही भी ठहराया है। फिर भी कांग्रेस इसमें कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का स्नेह और आशीष प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का सिर कटा है तो वह कांग्रेस है, जो अब बिना सिर वाले हाइड्रा की तरह इधर-उधर हाथ-पैर पटक रही है।
कांग्रेस को पाकिस्तान से आदेश : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस को सीधे पाकिस्तान से आदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में एकजुटता पर जोर दिया था, लेकिन उसकी जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष समेत कुछ नेता पाकिस्तान से बातचीत करने का सुझाव दे रहे हैं। भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जहां कांग्रेस के लिए बल्लेबाजी कर रहा है, वहीं कांग्रेस पाकिस्तान के लिए गेंद डाल रही है।
 
भाजपा ने कई कांग्रेस पदाधिकारियों की विवादास्पद टिप्पणियों का हवाला देते हुए उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है तथा आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को समर्थन देने में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की गंभीरता पर सवाल उठाया है।
 
कांग्रेस की विशेष संसद सत्र की मांग : कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालत के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए ताकि आतंकवाद के खिलाफ देश के सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सके।
 
उन्होंने पत्र में लिखा- इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा। राहुल गांधी ने भी पत्र ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि ‘हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं।
उन्होंने पत्र में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें। कांग्रेस से पहले राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पहलगाम हमले को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। 
 
मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुधवार को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे बैठक बुलाई गई है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक 23 अप्रैल को हुई, थी जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी