BJP targets Congress on Pahalgam Terrorist attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब भारत की राजनीतिक पार्टियां ही एकजुट नजर नहीं आ रही हैं। कांग्रेस की एक पोस्ट से भाजपा बुरी तरह तिलमिला गई है, जिसमें एक्स पर मोदी की की ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें उनके सिर्फ वस्त्र दिखाई दे रहे हैं। सिर के स्थान पर लिखा है-'गायब'। इसके साथ कमेंट भी लिखा है- 'जिम्मेदारी' के समय गायब। इस बीच, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिर तन से जुदा कांग्रेस की विचारधारा है।
मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह का हथकंडा पहली बार नहीं अपनाया है। राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री के प्रति हिंसा को उकसाया भी है और उसे सही भी ठहराया है। फिर भी कांग्रेस इसमें कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का स्नेह और आशीष प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का सिर कटा है तो वह कांग्रेस है, जो अब बिना सिर वाले हाइड्रा की तरह इधर-उधर हाथ-पैर पटक रही है।