पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के नाम संबोधन दिया। शरीफ ने कहा कि इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए। हम पर जो इल्जाम लगाए गए हैं, वे साबित नहीं हुए हैं। हमने कानून का सामना करने से इंकार नहीं किया। इमरान सरकार में बदले की कार्रवाई होती थी। इमरान खान की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार करने पर हुई।