सेना ने जारी किए गए आंकड़ों में इसे स्वीकार किया है कि पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के बकौल, वर्ष 2020 में पाक सेना द्वारा 5246 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
सेना की नॉर्द कमान के चीफ ले. जनरल वाईके जोशी ने सेना दिवस पर कहा कि पाक सेना ने वर्ष 2019 में भी 3824 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। और पिछले साल किए जाने वाला सीजफायर उल्लंघन 17 सालों में सबसे ज्यादा था। उनके बकौल, वर्ष 2019 में भी औसतन पाक सेना ने प्रतिदिन 10 बार गोले व गोलियां बरसाईं जिनका भरपूर जवाब दिया गया। इस कारण दोनों ओर सैन्य व असैन्य क्षति उठानी पड़ी है।