PIA Flight Indian Airspace : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान भारी बारिश के कारण लाहौर हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहने पर लगभग 10 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ता रहा। द न्यूज की खबर के मुताबिक, मस्कट से 4 मई को रात करीब 8 बजे लौटा पीआईए का विमान पीके248 भारी बारिश के कारण लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका।
बताया जा रहा है कि हवाई यातायात नियंत्रक के निर्देश पर पायलट ने आसपास उड़ान भरना जारी रखा और इस दौरान भारी बारिश तथा कम ऊंचाई के कारण वह रास्ता भटक गया। इसके मुताबिक, विमान 13,500 फुट की ऊंचाई पर उड़ते हुए बधाना पुलिस थाने से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
भारतीय पंजाब के तरनतारन और रसूलपुर शहर से 40 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद विमान वापस लौटा। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद विमान ने मुल्तान के लिए उड़ान भरी। इसके मुताबिक, विमान ने लगभग दस मिनट तक भारतीय क्षेत्र में कुल 120 किलोमीटर की उड़ान भरी।
292 किमी/घंटा की गति के साथ 13,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए पाकिस्तानी विमान ने अमृतसर से 50 किमी से भी कम दूरी पर पाकिस्तान में पढाना के पास से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। विमान ने 40 किमी से अधिक भारतीय क्षेत्र को पार किया और तरनतारन साहिब व रसूलपुर शहर के ऊपर से गुजरा। इसके बाद विमान ने भारतीय पंजाब में नौशेरा पन्नुआन के पास से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में फिर से प्रवेश किया।