रक्षा प्रवक्ता ने कहा, सुबह करीब नौ बजे, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया और केरनी, कस्बा और शाहपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।