बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। बिहार में बागेश्वर बाबा के हाल ही में हुए दौरे पर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबाओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए और बागेश्वर बाबा को नटवरलाल और दुनिया का सबसे बड़ा धोखेबाज बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में होनी चाहिए और समाज में इन्हें कोई सम्मान नहीं मिलना चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, प्रियंका गांधी और अन्य नेता करेंगे।