जीएसटी बिल पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (10:43 IST)
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी कार्यवाही की शुरुआत भारी हंगामे के साथ हुई। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* बिल पर कांग्रेस सांसदों ने किया जमकर हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।
* GST बिल राज्यसभा में पेश। * हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चलाने के बाद अध्यक्ष ने लगभग एक बजे बैठक को भोजनावकाश के लिए सवा दो बजे तक स्थगित कर दिया।
* हंगामे के बीच ही अध्यक्ष ने मुलायम सिंह और जद यू नेता जयप्रकाश नारायण को उनकी बात रखने की अनुमति दी और इन दोनों ही नेताओं ने जाति जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की।
* बाद में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने दल के सदस्यों को जाति जनगणना की मांग पर आसन के सामने नारे लगाने को प्रेरित करते देखे गए।
* कांग्रेस सदस्यों द्वारा 'तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी' और अन्य नारे लगाए जाने के समय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपनी सीट पर बैठी-बैठी उन नारों का साथ देती देखी गई।
* इस बीच, राकांपा की सुप्रिया सुले नारे लगा रहे सदस्यों को गले को राहत देने के लिए उन्हें गोलियां देती नजर आईं।
* इस हंगामे के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों और जनता दल यू तथा आप के सदस्यों से लगातार विचार-विमर्श करते देखे गए। इसके कुछ देर बाद तृणमूल के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े हो गए।
* अध्यक्ष ने भारी शोरशराबे के बीच ही प्रश्नकाल और उसके बाद शून्यकाल चलाया।
* आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस और वाम दलों के सदस्यों ने ललित मोदी और व्यापमं के मुद्दों तथा सपा, राजद और जद यू के सदस्यों ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आसन के सामने आकर नारेबाजी की।
* ललित मोदी और व्यापमं मामलों को लेकर सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफों की मांग को लेकर कांग्रेस और वाम दलों के सदस्यों का मानसून सत्र के पहले दिन से ही हंगामा जारी है जिसके कारण लोकसभा की अब तक की कार्यवाही लगभग ठप रही है।
* नायडू द्वारा हंगामा कर रहे कांग्रेसी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की आसन से मांग किए जाने के बाद सत्ता पक्ष के कई सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाने लगे। लेकिन नायडू ने उन्हें अपने स्थानों पर शांत होकर बैठने का संकेत किया।
आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा...
* संसद में जीएसटी पास नहीं होने देगी कांग्रेस।
* जीएसटी के खिलाफ नहीं है कांग्रेस, तय प्रक्रिया का पालन नहीं होने का विरोध।
* विपक्ष के सभी दल एकसाथ।
* यूपीए के वक्त भाजपा ने किया था सरकार का विरोध।
* लोकसभा में नारेबाजी करते हुए बेल तक पहुंचे विपक्षी सांसद।
* लोकसभा में दोपहर 2 बजे होगी आईपीएल विवाद पर चर्चा। * संसद में लगे 'बंद करो जुमलेबाजी, नाटकबाजी' के नारे।
* राज्यसभा में भी विपक्ष ने किया भारी हंगामा।
* हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी।
* संसदीय कार्यमंत्री वैकेया नायडू ने कहा, हम हर विषय पर चर्चा को तैयार। * नायडू ने कहा, सुषमा तो बहना है, जीएसटी रुकवाना है।
* लोकसभा में विपक्ष का हंगामा।
* संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू।
* मोदी ने संसद में गतिरोध तोड़ने के मुलायम के प्रयासों की सराहना की।
* कुछ लोग देश के विकास की रफ्तार रोकने के लिए संसद का दुरुपयोग कर रहे हैं : मोदी
* संसद में हंगामे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज।
* कांग्रेस ललित मोदी मुद्दे पर लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने पर जोर देगी।
* कांग्रेस ने भी जारी किया सांसदों को व्हिप।
* भाजपा ने जारी किया सांसदों को व्हिप। सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के आदेश।
* आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश होने की संभावना।