नई दिल्ली। भारतीय लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सदस्यों और अडाणी मुद्दे से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हुए हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से राहुल गांधी को भी सदन में अपनी बात कहने का मौका नहीं मिल सका।
सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रही। सत्ता पक्ष के सदस्य राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे जबकि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल के सदस्य बोलने दो, बोलने दो..राहुल जी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे। हालांकि, कांग्रेस नेता तिवारी ने पूरक प्रश्न पूछने के लिए सदन में व्यवस्था नहीं होने का उल्लेख किया। हंगामा नहीं थमता देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी।