राज्यसभा में खरगे बोले- पीएम सदन में मणिपुर पर जवाब क्यों नहीं देते (Live Updates)

मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (12:24 IST)
parliament news : संसद में मणिपुर मामले में जारी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों का धरना आज भी जारी है। मामले से जुड़ी हर खबर...
-राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार।
-राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे बोले- मणिपुर जल रहा है। हम मणिपुर की बात कर रहे हैं, पीएम मोदी ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं। वे सदन में मणिपुर पर जवाब क्यों नहीं देते।
-पियूष गोयल ने की राजस्थान और पश्चिम बंगाल पर भी चर्चा की मांग।
-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की।
-मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा।
-हंगामें की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित।
-भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी बोले- ऐसा दिशाहिन विपक्ष आज तक नहीं देखा।
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के व्यवहार से लगता है कि उसने लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने का फैसला कर लिया है।
-कहा जा रहा है कि लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष।
-खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की भी बैठक।
-भाजपा संसदीय दल की बैठक सुबह 9 बजे से जारी।
-उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि अनुशासन के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं, लोकतंत्र के मंदिर में मर्यादा का पालन जरूरी।
-AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, भाजपा के खिलाफ जो भी सांसद आवाज उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।
-मणिपुर हिंसा और आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों का धरना आज भी जारी।
-कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज में मणिपुर का दर्द बयां करते हुए कहा कि दर्द कितना किसे अब सुनाएं सुनो, जख्म जाकर कहां अब दिखाएं सुनो, रोए चिखें या फिर गिड़गिड़ाएं सुनो मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो। मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो। मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो। कि सब्जवादी मेरी इन दिनों जर्द हैं क्या बताऊं कौन मेरा हमदर्द है। जिन पहाड़ों पे था नाज मुझको कभी, उन पहाड़ों से ऊंचा मेरा दर्द है। आ गई हैं हजारों बलाएं सुनो, मैं मणिपुर हूं मेरी सदाएं सुनो…

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी