14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

शनिवार, 14 अगस्त 2021 (15:08 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हर साल 14 अगस्त को देश में विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। केंद्र ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी।
 
14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने के संबंध में केंद्र की अधिसूचना भी हुई जारी।

14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने के संबंध में केंद्र की अधिसूचना भी हुई जारी.#PartitionHorrorsRemembranceDay pic.twitter.com/mckTVU66oc

— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

उल्लेखनीय है कि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जबकि पाकिस्तान 14 अगस्त को मनाता है। 14 अगस्त को भारत के दो टुकड़े हुए थे और एक नए मुल्क का जन्म हुआ था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी