14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

Webdunia
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (15:08 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हर साल 14 अगस्त को देश में विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। केंद्र ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी।
 
14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने के संबंध में केंद्र की अधिसूचना भी हुई जारी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

उल्लेखनीय है कि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जबकि पाकिस्तान 14 अगस्त को मनाता है। 14 अगस्त को भारत के दो टुकड़े हुए थे और एक नए मुल्क का जन्म हुआ था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख