रेलवे सूत्रों के अनुसार गाडरवाड़ा स्टेशन के समीप पुणे से पटना जाने वाली पुणे-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में अचानक पैंट्रीकार के डिब्बे के ब्रेक शू चिपक जाने पर धुआं और आग की चिंगारी देखकर इसके पीछे वाले डिब्बे में बैठे यात्रियों में हड़कंप की स्थिति मच गई। इस हादसे के बाद चैन पुलिंग कर ट्रेन रोका गया और इसकी सूचना कर्मचारियों को दी गई। यात्रियों की सूझबूझ से ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया।