उन्होंने बताया कि हादसे के कारण इस लाइन पर कैफियात एक्सप्रेस, साबरमति एक्सप्रेस, कामाख्या और वाराणसी एक्सप्रेस को बीच में ही रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के क्षतिग्रस्त इंजन को बदलने के बाद ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन पर तड़के करीब चार बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका। (वार्ता)