यह अतिरिक्त शुल्क पेटीएम के बीमा साझेदारे के लिए एक प्रीमियम के रूप में जाएगा और टिकट रद्द होने की स्थिति में ग्राहक के पेटीएम वॉलेट में तुरंत ही रिफंड करने की सुविधा प्रदान किया जायेगा। देश में अभी यदि सफर के 6 घंटे पहले तक टिकट को रद्द किया जाता है तो बस संचालक 100 प्रतिशत तक रद्दीकरण शुल्क वसूल कर लेते हैं।