ट्रेन में पेशाब कांड : TT ने महिला के सिर पर किया पेशाब, GRP ने किया गिरफ्तार, नौकरी भी गई

मंगलवार, 14 मार्च 2023 (18:57 IST)
फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी शर्मनाक घटनाएं सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई जिसके बारे में जिसने भी सुना, उसका सिर झुक गया। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार की रात ट्रेन में मौजूद टीटी ने एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। टीटी नशे में धुत था। जिस वक्‍त ये घटना हुई कम्‍पार्टमेंट में सारे यात्री सो रहे थे।

घटना के ठीक दौरान महिला ने शोर मचाया तो पति ने टीटी को दबोच लिया और सोमवार सुबह चारबाग में जीआरपी के हवाले कर दिया। इस मामले में सख्ती दिखाते हुए रेलवे ने आरोपी टीटी को नौकरी से निकाल दिया है। जीआरपी ने इसके बाद आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक आम लोग ही ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन रेलवे के कर्मचारी के रूप में एक टीटी ने ऐसा किया तो हर कोई हैरान था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया कि अमृतसर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं। तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दी। पत्नी ने शोर मचाया तो यात्री जुट गए और टीटी को पकड़ लिया। भीड़ ने टीटी की पिटाई कर दी। लोगों का कहना था कि उस वक्त टीटी नशे में धुत था। नवरत्न गौतम का कहना है कि राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि एयर इंडिया विमान में 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया (AI) के यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। साथ ही साथ उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया।
इसी साल एयर इंडिया के विमान में न्यूयार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में भी ऐसा ही एक कांड हुआ था। जनवरी महीने में हुई इस घटना में अमेरिका में काम करने वाले भारतीय मूल के शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद उस गिरफ्तार कर उसे 4 महीने तक एयर इंडिया विमान में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।
Edited: By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी