नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य वीके पॉल ने इस स्टडी के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। दरअसल, हेल्थ वर्कर्स सबसे ज्यादा खतरे वाली जगहों पर काम करते हैं, जहां उन्हें सीधे संक्रमण का खतरा बना रहता है। कोरोना की दूसरी लहर में हुई कई लोगों की मौत और अस्पताल में बेडों की कमी देखने को मिली थी।
पॉल ने कहा कि टीकाकरण वाले व्यक्तियों में ऑक्सीजन सपोर्ट की संभावना मात्र 8 फीसदी के लगभग है, जबकि 6 फीसदी मामलों में ही आईसीयू में भर्ती होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि देश की नई टीकाकरण नीति 21 जून से प्रभावी हो जाएगी।
सीरो पॉजिटिविटी रेट बराबर : उन्होंने कहा कि WHO-AIIMS के सर्वेक्षण से पता चलता है कि 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में सीरो पॉजिटिविटी रेट लगभग बराबर है। यह रेट 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में 67 प्रतिशत, जबकि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में सीरो पॉजिटिविटी रेट 59 फीसदी है।
पॉल ने बताया कि यह शहरी क्षेत्रों में सीरो पॉजिटिविटी रेट 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में 78% और 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों में 79% है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों में यह रेट 56% है, जबकि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों में यह 63% है। उन्होंने कहा कि बच्चे संक्रमित थे, लेकिन उनमें यह संक्रमण बहुत ही हल्का था।