सरकारी तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.00 रुपए से बढ़कर 73.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 71.17 से बढ़कर 71.62 रुपए लीटर हो गई है। दरें पूरे देश में बढ़ी हैं। हालांकि स्थानीय कर एवं वैट के चलते हर राज्य में ये कीमतें अलग होंगी।
यह लगातार चौथे दिन दरों में बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की।तेल कंपनियों ने हालांकि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का भार ग्राहकों पर नहीं डाला, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ उसे समायोजित कर दिया।