पेट्रोल और डीजल लगातार 11वें दिन हुआ महंगा, ये हैं 4 महानगरों में भाव...

Webdunia
बुधवार, 17 जून 2020 (08:51 IST)
नई दिल्ली। कोरोना काल में 7 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसी बीच दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 77.28 रुपए, वहीं डीजल 75.79 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

खबरों के अनुसार, आज पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह इन 11 दिनों में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.40 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.28 रुपए प्रति लीटर, तो वहीं डीज़ल के दाम 75.79 रुपए प्रति लीटर हो गए। मुंबई में पेट्रोल के दाम 84.15 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 74.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।

दूसरी ओर कोलकाता में पेट्रोल 79.08 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 71.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 80.86 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीज़ल के दाम 73.69 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

तेल कंपनियां ये दाम पूरे देश में एक समान बढ़ाती हैं लेकिन राज्यों के स्तर पर इन पर लगने वाले स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर अलग-अलग होने के कारण दाम में वृद्धि अलग-अलग दिखती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख