इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, देश के 4 प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के भाव इस प्रकार रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 81.86 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 72.93 के भाव से बेचा जा रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. ने मार्च के मध्य से बेंचमार्क लागत में गिरावट के बीच उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को समायोजित करने के लिए 82 दिन तक वाहन ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं किया था।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।