नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव कम कर दिए हैं। पेट्रोल के दाम 14 से 16 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम में 19 से 20 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव कम हो गए हैं। यहां पेट्रोल सस्ता होकर 81.40 रुपए प्रति लीटर, तो वहीं डीजल 72.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल के दाम घटकर 88.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम कम होकर 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गए।
प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।