देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे। आज दिल्ली में डीजल का रेट 73.16 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा, जबकि पेट्रोल का रेट 82.08 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
वहीं देश के अन्य महानगरों कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.57 रुपए है, जबकि डीजल का भाव 76.66 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.73 रुपए है, वहीं डीजल 79.69 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.04 रुपए है, वहीं डीजल 78.54 रुपए प्रति लीटर भाव से बेचा जा रहा है।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।