नई दिल्ली। विश्व के कई प्रमुख देशों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रहने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में गुरुवार को लगातार 27वें दिन भी दोनों ईंधन की कीमतों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।