तेल कंपनियां पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट या मोबाइल वॉलेट पेट्रोल भरवाने पर 0.75 फीसदी कैशबैक देती थीं इससे उपभोक्ताओं को पेट्रोल पर 57 पैसे और डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर का डिस्काउंट मिलता था। अब पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर डिस्काउंट ही मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 500 और 1,000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की। उसके एक माह बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट की पेशकश की गई थी। तब से ही पेट्रोल कंपनियों ने कैश बैक ऑफर शुरू किया था।