30 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 112 रुपए पार

Webdunia
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (08:59 IST)
नई दिल्ली। देश में शनिवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई जिससे राजधानी दिल्ली सहित देशभर में इसकी कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 112 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 
मध्यप्रदेश के अनूपपुर, अलीराजपुर, बालाघाट, श्योपुर, शहडोल, रीवा समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 112 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। इसी तरह राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया।
 
दिल्ली में शनिवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए और मुंबई में 107.83 रुपए प्रति लीटर के पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 102.08 रुपए प्रति लीटर है।
 
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख