तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 92.58 रुपए और डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 83.22 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में इस महीने पेट्रोल 2.18 रुपए और डीजल 2.49 रुपए महंगा हो चुका है।
डीजल की कीमत मुंबई में 29 पैसे बढ़कर 90.40 रुपए, चेन्नई में 26 पैसे बढ़कर 88.07 रुपए और कोलकाता में 27 पैसे बढ़कर 86.06 रुपए प्रति लीटर हो गई। चारों महानगरों में दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम लगातार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 मई से विमाई ईंधन की कीमत 3,080.25 रुपये यानी 4.99 प्रतिशत बढ़ाकर 64,770.53 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। दो बार में इसका मूल्य 6,965.25 रुपये बढ़ चुका है।