दिल्ली में पेट्रोल 96.72 व डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.35 व डीजल 94.28, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 व डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 व डीजल, 94.24, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 व डीजल, 89.76, जयपुर में पेट्रोल 108.48 व डीजल, 93.72, भोपाल में पेट्रोल 108.65 व डीजल, 93.90, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 व डीजल, 87.89 और शिमला में पेट्रोल 97.30 व डीजल 83.22 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
पेट्रोल और डीजल के भावों में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था। उस समय सरकार ने तेल पर लगाए जाने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। 22 मई के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।