नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार को लगातार 41वें दिन भी स्थिर रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में मजबूती नजर आई। कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की आशा और अमेरिका में भंडारण घटने से कच्चे तेल को समर्थन मिल रहा है किंतु घरेलू बाजार में दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 51 दिन से स्थिर हैं।