क्यों बढ़े कच्चे तेल के दाम : कोरोना के साये से निकलने के बाद अधिकतर देशों में अर्थव्यवस्था में पहले की तरह कामकाज होने लगा है। इससे वहां कच्चे तेल की मांग काफी बढ़ गई है। भारत में भी धीरे-धीरे अनलॉक शुरू होने से यहां भी पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ रही है। इस वजह से कच्चे तेल का दाम 73 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। यह 3 साल बाद इस स्तर पर पहुंचा है।
अन्य शहरों में भी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपए और डीजल की कीमत 94.70 रुपए प्रति लीटर रही। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 97.69 रुपए का और एक लीटर डीजल 291.92 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 96.34 रुपए और डीजल की 90.12 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही।