महंगा हुआ कच्चा तेल, लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

बुधवार, 14 जुलाई 2021 (08:45 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक डॉलर प्रति बैरल से अधिक की तेजी के बावजूद बुधवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
 
सोमवार को पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए जबकि डीजल करीब 3 महीने बाद सस्ता हुआ। मंगलवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
 
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और घरेलू स्‍तर पर भारी भरकम टैक्‍स के कारण से 17 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 के पार पेट्रोल पहुंच चुका है। दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहली बार 101 रुपए और मुंबई में 107 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई।
 
जुलाई माह में अब तक 7 दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के भाव में चार बार इजाफा हुआ है। इस माह अब तक पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपए और डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी