फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है 5 शहरों में दाम...

Webdunia
मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (08:30 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से तेल कंपनियों ने मंगलवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमतों में 50 से 53 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं पेट्रोल के दाम 20 से 21 पैसे बढ़े हैं।
 
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमें बढ़कर क्रमश: 101.39 रुपए प्रति लीटर और 89.57 रुपए प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल 107.47 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 97.21 रुपए प्रति लीटर है।
 
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 101.87 रुपए और 99.15 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इन दोनों शहरों में डीजल 92.67 रुपए और 94.17 रुपए प्रति लीटर है। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 109.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि यहां डीजल 98.45 रुपए है।
 
 
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए पार हो चुका है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगा नगर में है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख