पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक किस तरह पेट्रोल पंप पर बड़ी चालाकी से आम लोगों को ठगा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सरकारी पेट्रोल पंपों में भी काफी ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लोग अपनी गलतियों से भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। पेट्रोल पंप वालों ने भी ठगी के नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। जानिए वे बातें जिनका आपको रखना पड़ेगा ध्यान ताकि आप न हों ठगी का शिकार।
- पेट्रोल, डीजल भरवाते समय हमेशा मीटर पर ध्यान रखें।
- मीटर हमेशा जीरो से शुरू होता हो।
- रीडिंग कहीं 0 से स्टार्ट न होकर कहीं 10, 15 या 20 से तो नहीं स्टार्ट हो रही है।
- ध्यान रखें कि ईंधन भरते समय कर्मचारी नोजल से तो छेड़खानी नहीं कर रहा है।
- कभी भी 100, 200, 500, 1000 रुपए का पेट्रोल न भरवाएं। हमेशा विषम संख्या में पेट्रोल भरवाएं जैसे 102, 105, 115। कार्ड में तो आसानी ऐसे पेट्रोल भरवाया जा सकता है।
- शिकायत पुस्तिका मांगकर उसमें शिकायत लिख सकते हैं।
- अगर आप ठगी का शिकार होते हैं तो उपभोक्ता अदालत में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।