नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल पंप पर 13 जनवरी तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेट्रोल मिलेगा। पेट्रोल ऑनर्स एसोसिएशन ने फैसला टाल दिया है। गौरतलब है कि बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं के बजाय इन पेट्रोल पंपों पर लेनदेन (एमडीआर) शुल्क लगाने का निर्णय किए जाने के बाद पेट्रोल पंपों ने कार्ड से पेट्रोल नहीं देने का फैसला लिया था।
नकदीरहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए ईंधन की खरीद पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) खत्म कर दिया था, लेकिन 50 दिन की छूट की अवधि समाप्त होने के बाद बैंकों ने पेट्रोल पंप मालिकों पर एमडीआर लगाने का निर्णय किया है।