इससे पहले स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को जामिया नगर इलाके के ओखला विहार से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया जिस पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) खुरासान मॉडल के जुड़े होने के आरोप है। दंपत्ति की पहचान जहानजैब समी, दाऊद इब्राहिम, जैब, अबु मोहम्मद अल हिन्द और अबु अब्दुल्लाह और उसकी पत्नी हिना बसीर बेग के रूप में हुई है। दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं।