डेढ़ घंटे लेट पहुंचा पायलट, उड़ान के लिए उड्डयन मंत्री को करना पड़ा इंतजार

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (11:38 IST)
नई दिल्ली। पायलट के देर से आने की वजह से बुधवार को एयर इंडिया की एक उड़ान डेढ़ घंटे लेट हो गई। इस विमान में खुद उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू सवार थे।
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता जीपी राव ने बताया कि एयर इंडिया विमान आआई 459 जिसे दिल्ली से विजयवाड़ा जाना था, वह 1.30 घंटे विलंब से उड़ा, जिसमे 100 यात्री सवार थे, विमान सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू भी सवार थे। विमान के विलंब होने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत की और मंत्री से इस बारे में सवाल किया, जिसके बाद गजपति राजू ने तुरंत एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप खरोला को विमान के विलंब की वजह पूछी।
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान आखिरकार डेढ़ घंटे विलंब से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुआ। इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। एयरपोर्ट देरी से पहुंचने की वजह से कैप्टन को भी चेतावनी जारी की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी