2022 से पहले हर घर में बिजली : पीयूष गोयल

गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (14:45 IST)
नई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि 15 अगस्त 2022 से पहले देश के प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी और सभी गांवों तक अगले वर्ष मई तक बिजली पहुंचा दी जाएगी।
 

लोकसभा में सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने देश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2022 का लक्ष्य रखा है, इसके साथ ही देश के सभी गांव तक मई 2018 तक बिजली पहुंचा दी जाएगी तथा मुझे यह बताते हुए खुशी है कि सरकार अपना लक्ष्य समयसीमा से पहले पूरा कर लेगी।
 
मंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे, तब 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी और प्रधानमंत्री ने 1,000 दिनों में इन गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा। अभी 3,500 गांव बचे हैं और हम इस कार्य को अगले वर्ष मई तक पूरा कर लेंगे।
 
उत्तरप्रदेश में बिजली खरीद के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में गोयल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जब हमारी सरकार आई तब हमने यह जानकारी निकाली कि सस्ती बिजली उपलब्ध होने के बावजूद पहले महंगी बिजली खरीदी जाती थी जबकि 'मेरिट ऑर्डर डिस्पैच' के तहत राज्यों को पहले सस्ती बिजली खरीदनी है और फिर महंगी बिजली लेनी है।
 
बिजली मंत्री ने कहा कि हमने एक 'एप' बनाया है जिसे 'मेरिट' का नाम दिया गया है। इस एप पर राज्यों में बिजली के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। लोग इसके माध्यम से 24 घंटे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें