मोदी चार जुलाई को इसराइल पहुंचे थे। वह अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन इसराइल में रहे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इसराइल यात्रा थी। अपनी तीन दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर वह प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के लिए रवाना हुए थे।