पीएम मोदी ने दी नवरात्र और हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ पर बधाई

Webdunia
शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (09:13 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र और पारंपरिक भारतीय नववर्ष के शुभारंभ पर शनिवार को लोगों को बधाई दी। भारतीय नववर्ष को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग उत्सवों के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे। मोदी ने कहा कि विक्रम संवत् 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। उन्होंने उगादी, साजिबू चीरौबा, नवरेह और गुड़ी पड़वा के मौके पर भी बधाई दी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख