पीएम मोदी का किसानों को नए साल का तोहफा, 10.09 करोड़ किसानों को मिले 20,900 करोड़

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (13:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नए साल के पहले दिन पीएम-किसान के तहत 10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के रूप में 20,900 करोड़ रुपए जारी किए।
 
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी की।

मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की। इससे पहले किसानों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
 
इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। देश में करीब 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत हैं।
 
Koo App
It is my honour to interact with the farmers from across the country on the first day of the #NewYear2022. Today, crores of farmers families have received the 10th #PMKisan instalment. Equity grant to the FPOs have also been released today: PM Narendra Modi - PIB India (@PIB_India) 1 Jan 2022
इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठनों एफ पी ओ को इक्विटी राशि भी जारी की गई। इससे एक लाख 24 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी