पूनावाला ने कहा, इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने एक एडिट की हुई क्लिप पोस्ट की और प्रधानमंत्री पर ऐसे आयोजन को लेकर आरोप लगाए, जिस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह क्लिप एडिट की हुई है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद का अभिवादन किया था, जिसे कि पूरे वीडियो में देखा जा सकता है। सार्वजनिक तौर पर ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें पीएम मोदी को राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। फिर भी ऐसा आरोप लगाया गया।