मन की बात में मोदी बोले, दिमाग से भी हटनी चाहिए लाल बत्ती
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (12:40 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'नए भारत' में वीआईपी संस्कृति के तहत कुछ खास लोगों को तवज्जो देने के स्थान पर अब देश का हर नागरिक खास है। अब दिमाग से भी लाल बत्ती हट जानी चाहिए।
ALSO READ: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें...
मोदी ने रविवार को यहां आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाल बत्ती वीआईपी संस्कृति का प्रतीक बन गया था । इसे लेकर लोगों के मन में नफरत का माहौल था । अब यह लाल बत्ती तो चली गई है लेकिन लोगों के दिमाग मे अति विशिष्ट होने का जो अहसास घुस गया है, वह भी पूरी तरह समाप्त होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत में वीआईपी की जगह अब ईपीआई (एवरी पर्सन इज इंपोरटेंट) यानी हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है, संस्कृति का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सवा सौ करोड का माहात्म्य स्वीकार कीजिए।' (वार्ता)