PM Modi in Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 101वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने अगले 25 सालों को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए जनभागीदारी को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया। वीर सावरकर को याद कर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गाथाएं सबको प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि मन की बात से कई लोग एक साथ एक मंच पर आए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है- युवा संगम का।
पीएम ने कहा कि जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में...कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। मैंने न्यूजीलैंड का वो वीडियो देखा जिसमें 100 साल की माताजी आशीर्वाद दे रही थी।