श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है और यह संगम युग का है। विभिन्न राजवंशों ने इस मंदिर का निर्माण और विस्तार किया। इस मंदिर के निर्माण में चोल, पांड्या, होयसाल और विजयनगर साम्राज्य के राजाओं ने योगदान दिया है। श्रीरंगम मंदिर कावेरी और कोल्लीदम नदियों के संगम पर एक द्वीप पर स्थित है।PM Shri @narendramodi attends cultural programme at Sri Ranganatha Swamy Temple in Tiruchirappalli, Tamil Nadu. https://t.co/2QkADF9SaV
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024