पीएम मोदी देर रात वाराणसी भ्रमण पर निकले, विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

रविवार, 15 जुलाई 2018 (07:44 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंन बीएचयू स्थित नए विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। 
 
मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे। रंगीन रोशनी में नहाए टाउनहाल के पुरातन भवन की रौनक को निहारते हुए प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे।
 
मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का निरीक्षण किया। 
 

न्यू इंडिया की ओर कदम बढ़ाती काशी। #PMTransformsKashi pic.twitter.com/q2hyfiranO

— BJP (@BJP4India) July 14, 2018
प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी