तुर्किए में रेस्क्यू ऑपरेशन में गए NDRF के जवानों से मिले PM मोदी, कहा- मानवता हमारे लिए सर्वोपरि

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (19:21 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के लोगों से बात की। इन लोगों ने तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव अभियान में हिस्सा लिया था। भारत की ओर से भेजे गए बचाव दल ने भूकंप प्रभावित देशों में कई जानें बचाईं। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ऑपरेशन दोस्त की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया हमारा परिवार है। हमारे लिए मानवता सर्वोपरि है।

प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद सात फरवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल तीन टीम को भूकंप प्रभावित देश में भेजा गया था। ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ के तहत एनडीआरएफ की अंतिम टीम तुर्किए से स्वदेश लौट आई है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘151 एनडीआरएफ कर्मियों और श्वान दस्तों की तीन टीम ने भूकंप प्रभावित तुर्किए की मदद की।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने नूरदागी और अंताक्या के 35 स्थलों पर जीवित लोगों का पता लगाने सहित खोज, बचाव और राहत अभियान चलाया।’’
 
भारत ने तुर्किए और सीरिया के विभिन्न हिस्सों में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों को सहायता देने के लिए ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ शुरू किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख